मध्यप्रदेश / शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, लिखा- बचने का मैंने हर संभव प्रयास किया

By: Pinki Sat, 25 July 2020 1:20:57

मध्यप्रदेश / शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, लिखा- बचने का मैंने हर संभव प्रयास किया

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। खासकर भोपाल में हालात चिंताजनक हैं। इसे देखते हुए राजधानी भोपाल में 24 जुलाई की रात से लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं, राज्य में बढ़ते कोरोना के कदम प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच गए है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने कहा कि मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।

वे इस बीमारी से संक्रमित होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, 'मैं कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के मुताबिक, खुद को क्वारैंटाइन कर रहा हूं। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि वे सावधानी रखें। जरा सी लापरवाही मुश्किल खड़ी कर सकती है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने कोरोना से बचने की हर संभव कोशिश की, लेकिन लोग समस्याओं को लेकर मिलते ही थे।'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, कोरोना का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री, भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री, विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ। पीआर चौधरी करेंगे। मैं खुद भी इलाज के दौरान प्रदेश में COVID-19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कमलनाथ ने एक ट्वी में लिखा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बता दे, प्रदेश की राजधानी में भोपाल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान राजधानी को छोड़कर राज्य में एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा करने के लिए ई-पास की जरूरत होगी। लॉकडाउन में क्लीनिक खोलने की अनुमति दी गई है। किराने की दुकानें बंद रहेंगी। लॉकडाउन में होटल, रेस्त्रां, किराना दुकानें, मॉल, धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान, परिवहन सेवाएं, जिम, शराब दुकानें बंद रहेंगी। कोई समारोह नहीं होंगे। उधर, इंदौर में हफ्ते में 6 दिन में बाजार खुले रहेंगे। 27 जुलाई से राखी समेत सभी दुकानें सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी। ग्वालियर जिले में 2000 से ज्यादा मरीज हो गए हैं। उधर, श्योपुर में बिहार से धान रोपने आए 4 मजदूर भी पॉजिटिव मिले। उज्जैन में अब रविवार को लॉकडाउन रहेगा। शनिवार को बाजार खुले रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# भारत और इजराइल की साझेदारी से बन रहा सस्ता कोरोना टेस्टिंग किट, 30 सेकेंड में आएंगे परिणाम

# वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल की गई जयपुर के धर्मेंद्र भल्ला की कोरोना रिंग, कीमत आंकी गई 4.85 करोड़

# उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में ढेर हुआ मोस्ट वांटेड बदमाश टिंकू कपाला, सिर पर था एक लाख का इनाम

# पाकिस्तान में 100 किताबों पर लगाईं गई रोक, कारण बना POK को भारत का हिस्सा बताना

# देश में दो दिन में मिले 1 लाख के करीब मरीज, पिछले 24 घंटे में बढ़े 48,916 संक्रमित, 757 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com